Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ बिजली के तार टूटने से सरपत में लगी आग ,कुछ मिनटों में बोई हरी सब्जियां जल कर खाक

0

 

दो घंटे बाद भी नही पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी लोगो में काफी आक्रोश




आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में बिजली के तार टूटकर गिर जाने के कारण सरपत झुंड में लगी आग से आस पास के किसानों कि फसल जलकर भस्म हो गई आग काफ़ी विकराल रूप धारण कर सुरेंद्र चौहान पुत्र अनूप चौहान बेलाश चौहान पुत्र अनरूध चौहान निवासी बड़ागांव के खेत में हरी सब्जियों कि फसल झुलस कर खाक हो गई बिजली विभाग के लाइन मेन मुकेश कुमार ने आकर तार काटा तो स्थानीय लोगों ने काफ़ी मेहनत कर किसी तरह से आग को बुझाने में कामयाब हुए फायर ब्रिगेड कि गाड़ी दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त था कि पूरा गांव किसी तरह से आग बुझाया लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची घटना कि सूचना मिलते ही तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार सिंह ने घटना स्थल पर हल्का लेखपाल को भेज कर नुकसान हुईं किसानों कि फसल का रिपोर्ट मांगा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close