आजमगढ़ बिजली के तार टूटने से सरपत में लगी आग ,कुछ मिनटों में बोई हरी सब्जियां जल कर खाक
Up Crime Expressअप्रैल 27, 20240
दो घंटे बाद भी नही पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी लोगो में काफी आक्रोश
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में बिजली के तार टूटकर गिर जाने के कारण सरपत झुंड में लगी आग से आस पास के किसानों कि फसल जलकर भस्म हो गई आग काफ़ी विकराल रूप धारण कर सुरेंद्र चौहान पुत्र अनूप चौहान बेलाश चौहान पुत्र अनरूध चौहान निवासी बड़ागांव के खेत में हरी सब्जियों कि फसल झुलस कर खाक हो गई बिजली विभाग के लाइन मेन मुकेश कुमार ने आकर तार काटा तो स्थानीय लोगों ने काफ़ी मेहनत कर किसी तरह से आग को बुझाने में कामयाब हुए फायर ब्रिगेड कि गाड़ी दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त था कि पूरा गांव किसी तरह से आग बुझाया लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची घटना कि सूचना मिलते ही तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार सिंह ने घटना स्थल पर हल्का लेखपाल को भेज कर नुकसान हुईं किसानों कि फसल का रिपोर्ट मांगा है।