चेहरे पर चोटों के निशान से हुआ स्पष्ट जांच में जुटी पुलिस
कानपुर में सजेती थाना क्षेत्र (घाटमपुर) के रैपुरा गांव में बुधवार की सुबह खेत में युवती की हत्या करके फेंका गया शव मिलने से हड़कंप मच गया। वह मंगलवार की शाम आठ बजे शौच के लिए घर से निकली थी। सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल जांच में जुटी है। रैपुरा निवासी कमलेश संखवार की बेटी रानी (20) मंगलवार की शाम आठ बजे घर से शौच के लिए निकली थी।जब काफी देर तक वो वापस नहीं लौटी, तो सभी ने उसकी खोजबीन देर रात तक की। हालांकि, उसका कोई पता नहीं चल सका। सुबह होने पर परिजनों ने फिर खोजना शुरू किया, तो उसका शव गांव के बाहर एक खेत में खड़े नीम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। उसके गले में अंगौछा पड़ा होने के साथ ही चेहरे व शरीर में चोट के निशान मिले हैं। परिजनो की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है।