Type Here to Get Search Results !

मुंबई में बेटे की हत्या कर मुबारकपुर में छुपा है बेटे का हत्यारा

0

 


 लाचार पिता न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार




 आजमगढ़  l थाना अहरौला अंतर्गत   ग्राम माहुल  निवासी  मोहम्मद आरिफ पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद ईशा  एक प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक से बेटे के हत्या के अभियुक्त के विरुद्ध  कार्रवाई की मांग किया है l उन्होंने बताया कि मैं अपने बड़े पुत्र साकिब शेख उर्फ जाहिद की शादी अब्दुल अज़ीज़ निवासी मोहल्ला रन्नुपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर के निवासी की पुत्री तबस्सुम निशा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हुई थी प्रार्थी के पुत्र ने कारोबार के सिलसिले में अपनी बीवी के साथ रहने लगा मेरे बच्चे और बहू खुशी से रहने लगे और तीन बच्चे भी हुए l मेरी बहू की चाल चलन खराब होने लगा मेरे लड़के ने इज्जत बचाने के लिए इसकी जानकारी किसी को नहीं दिया l मेरा पुत्र साकिब शेख उर्फ जाहिद ने   अरमान पुत्र हैदर अली उर्फ टीपू निवासी अली नगर मोहल्ला थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के लड़के के साथ मुंबई में अपने कमरे में शारीरिक संबंध बनाते समय पकड़ लिया था लड़का यह जानकारी प्रार्थी को दिया और प्रार्थी और लड़के और बहू में विवाद भी हुआ बहु  धमकी देते हुए बोली कि इस तरह अरमान के साथ रहेंगे आप जो कहना है कर लेना हल्ला करोगे तो आपको मरवा कर फेकवा  दूंगी मेरा लड़का डर गया l  उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि दिनांक 27 फरवरी को प्रार्थी की बहू और उसका आशिक प्रार्थी के लड़के को मार कर फांसी पर लटका दिए और भाग गए इसकी जानकारी थाने में मेरे दूसरे लड़के आमिर ने दी l पुलिस ने लाश  को फंदे से उतार कर उसका पोस्टमार्टम किया गया l मुकदमे के आधार  पर जावेद पुत्र अब्दुल हमीद को जेल भेज दिया l   मोहम्मद अरमान अब्दुल हमीद जुलेखा वह बहु  तबस्सुम  7 जुलाई को  अपने गांव अलीपुर मुबारकपुर आकर छिप गए l    मुबारकपुर निवासी अरमान और वह हमीद ने प्रार्थी के दूसरे  लड़के आमिर को जान से मारने की धमकी देने लगे और मुकदमा वापस लेने की दबाव देने लगे l  अपने लड़के से कहो कि वह मुकदमा वापस ले ले l नहीं तो जिस तरह से तुम्हारे बेटे साकिब उर्फ जाहिद को ठिकाने लगा दिया गया ठीक उसी  तरह तुम्हारे बेटे आमिर को भी मार कर लटका देंगे और जो करना होगा कर लेना और हम थाने पर पैसा देकर बच जाएंगे   l जिससे प्रार्थी का परिवार डरा हुआ है की कोई घटना को अंजाम न दे दे l   श्रीमान से निवेदन है कि लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए  l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close