यूपी: अखिलेश के रोड शो के बाद मैनपुरी में हंगामा मौके पर पहुंचे एएसपी?
Up Crime Expressमई 05, 20240
आधी रात को युवाओं ने कर दिया कांड; 100 के खिलाफ दर्ज करना पड़ा केस
मैनपुरी में शनिवार की रात सपा मुखिया अखिलेश यादव का रोड शो खत्म होने के बाद कुछ युवाओं ने हंगामा किया।
इस दौरान महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थल पर चढ़कर सपा का झंडा लगाने की कोशिश की और जमकर नारेबाजी। जानकारी होने के बाद भाजपा के लोग मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने के बाद एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी से हंगामा करने वाले लोगों की पहचान कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम सपा का रोड शो शुरू हुआ था। इसमें शामिल समर्थक जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे। रात के समय रोड शो जब करहल चौराहा के पास समाप्त हो गया। इसके बाद रोड शो में शामिल हुए कुछ युवाओं ने चौराहा पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थल पर जमकर नारेबाजी की और वहां पर सपा का झंडा लगाने की कोशिश की। जानकारी होने के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। सपा के लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे।
भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि सपा के गुंडो ने महाराणा प्रताप का अपमान किया है। मूर्ति के साथ भी छेड़छाड़ की है। हंगामे की सूचना मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार, एएसपी राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि रोड शो खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने मूर्ति स्थल पर चढ़कर नारेबाजी की है, झंडा लगाने की कोशिश की है। सीसीटीवी से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पहचान कर हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट करहल चौराहा पर सपा के रोड शो के दौरान हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 100 उपद्रवियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।