चैकिंग की दौरान कालपी पुलिस को मिली सफलता कार से 7 लाख रुपए किए जब्त
Up Crime Expressमई 05, 20240
जालौन लोक सभा चुनाव के मद्दे नज़र हर जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
जिसमे भारी मात्रा में शराब,या कोई नसीला पदार्थ, ज्यादा पैसे कोई नही ले जा सके की उससे वोट खरीदा जा सके इस क्रम में जालौन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है
चेकिंग के दौरान FST टीम को एक कार से मिले 7 लाख रुपए, कानपुर से झांसी की ओर जा रही थी कार, रुपए का हिसाब न देने पर टीम ने जब्त किए 7 लाख रुपए, मामले की जांच में जुटी fst टीम, कालपी कोतवाली के दुर्गा मंदिर के पास चैकिंग के दौरान टीम को मिली कामयाबी