तुम्हारी औकात है अंदर जाने की , दफली नही बजाना है यहां?
मई 03, 2024
0
कौशाम्बी संसदीय सीट से बृहस्पतिवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे निर्दल प्रत्याशी छेद्दू को सीओ सिटी के गुस्से का शिकार होना पड़ा। लौटते समय उन्होंने नगड़िया बजानी शुरू की तो सीओ ने परिसर से बाहर कर दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सिराथू तहसील के तैबापुर निवासी छेद्दू साइकिल से फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करते हैं। उनकी क्षेत्र में एक अलग पहचान है। वह पिछले 24 साल से हो रहे प्रत्येक चुनाव में उम्मीदवारी कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। छेददू के चुनाव लड़ने व प्रचार करने का तरीका बेहद अनोखा है। उनका प्रचार देखने के लिए लोगों का मजमा लगता है। छेददू के मुताबिक बृहस्पतिवार को उन्होंने 12 वें चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। अपनी 90 वर्षीय मां धनपतिया, पत्नी उर्मिला और भाई व उसकी पत्नी समेत दस प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे छेद्दू ने सुरक्षा कारणों से गेट पर ही अपने गले में लटकी नेम प्लेट की तख्ती व ढपली को रख दिया।
Tags