Type Here to Get Search Results !

भीष्म गर्मी के चलते खराब पड़ी पियाऊ ठंडी मशीने चिढा रही

0

नगर पालिका को मुंह नहीं देते सभासद इस ओर ध्यान





देवबंद नगर में 2 वर्ष पूर्व लगभग नगर पालिका के सौजन्य से ठंडी मशीनों को लगाया गया था जो कि कुछ दिन चलने के बाद खराब हो गई थी आज भी वह केवल सड़कों पर जगह गिरने के अलावा किसी काम नहीं आ रही है भीष्म गर्मी है आज बरस रही है नगर पालिका देवबंद अध्यक्ष विपिन गर्ग और सभासदों देवबंद के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र राय जो कई वर्षों से देवबंद में टिके हैं न जाने क्यों सभी को अवगत है एक मशीन का तो आलम यह है कि वह पूर्व में कई बार सभासद रहे पूर्व सभासद के सामने लगी है जिसमें कीड़े चल रहे हैं परंतु सभासद ने मोहल्ले की वोट तो ले ली पर उसकी ओर पलट कर भी नहीं देखा शायद इन्हीं कर्म से दोबारा पार्टी ने भी उन्हें टिकट नहीं दिया परंतु फिर भी नगर पालिका भयंकर गर्मी के चलते इन टंकियां को सही नहीं कर रही है यह टंकिया केवल नगर पालिका को मुंह चिढ़ा रही हैं आलम यह है कि कोई करंट मार रही है किसी का कंप्रेसर खराब है किसी की तटीय खराब है और जो चल रही है वह गंदगी से भरपूर है जिनकी सफाई नगर पालिका कभी नहीं करती प्रशासन से वह उप जिला अधिकारी देवबंद से ही अब उम्मीद बाकी है।

रिपोर्ट जहांगीर खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close