Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ खुले आम घूम रहे आरोपी पुलिस नही कर रही गिरफ्तार ,

0

 

सुलह के दबाओ के बाद मिल रही धमकी ,पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप 





आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के नदौली ग्राम निवासी विशाल राम पुत्र राजकुमार ने आरोप लगाया की मैं 13/05/2024 को रात करीब 7 बजे रानी की सराय से आ रहा था
तभी जब रघुनाथपुर पुलिया के पास पहुंचा तो दो बाइक से मुझे ओवर टेक कर मेरे गांव के बगल वाले गांव के अभिषेक यादव, गुलशन यादव,हरेंद्र यादव एक अज्ञात के साथ रोक लिए और मुझ को बंदूक के मुठिया से मारके मेरा दांत तोड़ दिए ,और सर में भी बहुत तेज मारे जिससे मैं बेहोश हो कर मैं गिर गया ,उसके बाद वो लोग भाग गए जब मैं होस में आया तो पापा को फोन लगाया मौके पर पहुंचे और मुझे थाने लाए जहां पर मामला दर्ज किया गया सभी आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित मामला दर्ज किया गया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई सभी आरोपी आए दिन सुलह का दबाव बना रहे है और जान से मारने की धमकी भी दे रहे है ,
पीड़ित ने कहा अगर समय रहते कार्यवाही नही हुई तो वो लोग हम लोगो की हत्या कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close