जौनपुर बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा की मौत
Up Crime Expressमई 14, 20240
मौत की खबर सुनकर परिजनों में मचा कोहराम
शाहगंज। क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित पटखौली पूरे आजम बाजार के समीप सोमवार को बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के अख्खीपुर गांव निवासी प्रियंका यादव उर्फ रानी (17) पुत्री धर्मेंद्र यादव खुटहन रोड स्थित सरस्वती शिक्षा मंदिर में 12 वीं की छात्रा थी। सोमवार की सुबह वह घर से स्कूटी से स्कूल गई थी।वापसी घर जाते समय जैसे ही खुटहन रोड स्थित पटखौली पूरे आजम समीप पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाली तारकेश्वर राय ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।