आजमगढ़ के फरिहा में भू माफियाओं का बोल बाला 150 वर्ष पुरानी पोहरी पर कर लिए कब्जा
Up Crime Expressमई 15, 20240
खबर संगलन करने गए पत्रकारों पर भी भू माफियाओं ने बोला हमला गांव के लोगो ने बचाई पत्रकारों की जान
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा में भू माफियाओं ने 150 वर्ष पुरानी पोखरी पर अवैध कब्जा कर रहे थे जब इसकी जानकारी पूर्व प्रधान संग अध्यक्ष जावेद आलम को हुई तो तत्काल आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर पट रही मिट्टी को रूकवाया ,और मीडिया पर बताया की ये 150 वर्ष पुरानी पोखरी है जिसमे आधे गांव का नाले का पानी बहता है ,और इस पर अब भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है मैं ने अधिकारियों को औगत कराया है ,वही फरिहा गांव निवासी नजमुद्दीन ने कहा की अगर ये पोखरी पर कब्जा कर लेंगे तो गांव का पानी कहा बहेगा ,वही गांव के लोगो ने भी बताया की ये बहुत पुरानी पोखरी है ,वही खबर संगलन करने गए पत्रकारों पर भी भू माफियाओं ने हमला बोल दिया और कहने लगे आज तुम लोग यहां से ज़िंदा वापस नहीं जाओगे वह तो गनीमत रही की मौजूद पूर्व प्रधान संग अध्यक्ष व अन्य लोगो ने पत्रकारों की जान बचाई वर्ना बड़ी घटना को भी वारदात दे सकते थे भू माफिया,पत्रकारों ने निजामाबाद थाने पर भू माफियाओं के खिलाफ़ नाम साहित प्राथना पत्र दिया है न्याय की गुहार लगाई ,निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ,उन्होंने ने कहा शक्त कार्यवाही की जाएगी ।