Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ पहली ही बारिश में इस बाजार का रास्ता छोटी गंगा में हुआ तब्दील

0

 ग्राम सड़क योजना के बोर्ड पर दो  महीने पहले ही रोड को बना दिया

आजमगढ़। लोकसभा आजमगढ़ के कोटिला बाजार में सडक, दलदल और गड्डों के बीच आवागमन कर रहे लोग पिछले चार दिन में काफी बारिश हो चुकी है और सड़कों का हाल और बेहाल हो गया है। गड्ढे और चौड़े व गहरे हो गए हैं। गड्डों में बारिश का पानी भरा हुआ है और ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोटिला बाजार की सड़क किसी नदी से कम नहीं ये सड़क बनी है बहुत अच्छी लेकिन वह भी सिर्फ ग्राम सड़क योजना के बोर्ड पर सच्चाई उसकी ये है की पहली ही बारिश में उसकी पोल खुल गई कोटिला बाजार से सिरसल तक जो ये रास्ता कई गांव से लगता है कोटिला, सिरसाल , आवांक, मंगरावा, इसका हाल तो बद से बत्तर है। इस रोड से जुड़े हुए कई ऐसे गांव है अगर किसी को इमरजेंसी में कही जाना हो तो वो इस रास्ते पे अपनी जान गवां दे कई मोटरसाइकिल साइकिल सवार इस गड्डे में गिर के चोटिल हो चुके है ये सड़क तालाब में तब्दील हो गई है जहां मिट्टी पानी मिलने से दलदल का भी रूप ले चुकी है लोग निकलने से पहले कई बार सोचते हैं पर मजबूरी में निकलना पड़ता है क्यों कि कोई और रास्ता नहीं है कोटिला बाजार के रास्ते की क्या हाल है आप खुद देखिए इस तस्वीर में वही कल जब यूपी क्राइम एक्सप्रेस की टीम ने बाजार में जाकर रिपोर्टिंग की तो बाजार के लोगो और दुकानदारों का दर्द झलक पड़ा लोगो ने कहा की सिर्फ वोट लेने नेता आते है लिएकिन काम कोई नही करवाता है उन्होंने कहा की इस रोड को बोर्ड पे दो महीने पहले ही बना हुआ दिखा दिए है मीडिया ने उस बोर्ड को भी दिखाया जिसमे ये रोड दो महीने पहले ही बन चुका है 
रोड खराब होने के वजह से लोग कही जा नही रहे है कई दुकान बंद हो चुकी है ।
पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।
 https://youtu.be/8U9PQR9tXjo


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close