तीन की मौत.. दो की हालत नाजुक अन्य कई घायल
मुंडन करवाकर मथुरा से लखनऊ लौट रहे लोग एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे का शिकार हो गये। एक टूरिस्ट बस चालक को झपकी आने के चलते एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में जा टकराई। इस घटना में अब तक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को लखनऊ से बच्चे का मुंडन करवाने मथुरा गया परिवार रात 10:30 बजे करीब थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 49 पर सड़क हादसे का शिकार हो गया। टूरिस्ट बस के चालक को झपकी आ गई, जिस कारण हादसा हुआ।
इसके चलते बस एक्सप्रेस वे पर खड़े हुए डंपर में पीछे से जा टकराई। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बस में सवार कई लोग घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मौके पर एसपी ग्रामीण, सीओ सिरसागंज हैं।
हादसे में घायलों हुए लोगों के नाम
नीता (42) निवासी मोहद्दीनपुर गागौरी लखनऊ
लवशिखा (13) पुत्री संदीप
नैतिक (15) पुत्र सज्जन
रितिक (12) पुत्र सज्जन
कार्तिक (09) पुत्र संदीप निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ
प्रांशु (13) पुत्र सुशील निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ
संजीवन (43) निवासी सैथा लखनऊ
गीता (42) निवासी महोद्दीनपुर लखनऊ
सुशील कुमार (30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ
शशि देवी (44) निवासी ककौरी लखनऊ
चमचम (4)
सावित्री देवी (41) निवासी ककौरी थाना, लखनऊ
आरोही (1.5)
रिया (16) पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा लखनऊ
पूनम (29) निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ
फूलमती (40) निवासी मोहद्दीनपुर
सारिका (13)
रूबी (29) निवासी लखनऊ