मामा की फरियाद, मोहब्बत या साजिश?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही भांजे पर उसकी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित मामा ने इस संबंध में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई।
यह मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव का है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसका ही भांजा उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। जब उसने इस घटना की तहकीकात करने और पीछा करने की कोशिश की, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि धमकी देने वालों ने कहा कि अगर वह ज्यादा टोह लेने की कोशिश करेगा तो उसे "नीले ड्रम में भरकर मार दिया जाएगा।"
पीड़ित का कहना है कि वह इस घटना से बेहद डरा हुआ है और उसे तथा उसके परिवार को गंभीर खतरा महसूस हो रहा है। इसलिए वह SSP कार्यालय पहुंचा और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की अपील की।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि कैसे पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखकर ऐसे गंभीर कदम उठाए जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित को न्याय कब तक मिल पाता है।