15 अप्रैल से लगेंगे दिमागी बुखार के टीके, शेड्यूल जारी
हज यात्रियों की उड़ानों का सिलसिला 29 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। प्रदेश से इस साल करीब 13,748 हज यात्री लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी अरब रवाना होंगे। लखनऊ से रवाना होने वाले यात्रियों के लिए राज्य हज कमेटी ने सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में ठहरने और अन्य व्यवस्थाएं की हैं।
हज यात्रा पर रवाना होने से पहले सभी यात्रियों के लिए दिमागी बुखार (मेनिनजाइटिस) का टीका लगवाना अनिवार्य किया गया है। ये टीकाकरण 15 अप्रैल से शुरू होगा और 17 अप्रैल तक चलेगा।
राज्य हज कमेटी के सचिव एस.पी. तिवारी के मुताबिक, जिन यात्रियों का टीकाकरण इन तिथियों में नहीं हो पाता, उनके लिए 14 मई तक हज हाउस में टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी।
टीकाकरण का शेड्यूल इस प्रकार है:
15 अप्रैल: कवर नंबर 1 से 2500 तक
16 अप्रैल: कवर नंबर 2501 से 5000 तक
17 अप्रैल: कवर नंबर 5001 से 7000 तक
टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।