Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ के सलारपुर में भव्य पंचायत भवन का लोकार्पण

0

 सीडीओ परीक्षित खटाना ने कहा — गांव के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ी पहल






आजमगढ़ जिले के पल्हनी विकासखंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत आरजीएसए योजना के तहत ग्राम पंचायत सलारपुर में निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत भवन का भव्य लोकार्पण बुधवार को मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सचिव, खंड विकास अधिकारी, डीपीआरओ पवन कुमार, तथा सीडीओ के स्टेनो राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सीडीओ परीक्षित खटाना ने बताया कि यह पंचायत भवन मनरेगा एवं पंचम वित्त आयोग के कन्वर्जेंस के अंतर्गत निर्मित कराया गया है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामवासियों को राजस्व, स्वास्थ्य और विकासखंड से जुड़ी सभी सुविधाएं इसी भवन से प्राप्त होंगी। उन्होंने ग्राम प्रधान जियालाल यादव द्वारा कराए गए उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन गांव के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ी पहल है।

इस अवसर पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने भी ग्राम प्रधान जियालाल यादव को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके द्वारा कराया गया पंचायत भवन पूरी तरह डिजिटल है। भवन में सीसीटीवी कैमरे, पंचायत सहायक कक्ष, कार्यालय, भू-राजस्व कक्षा, स्वास्थ्य कक्षा, ग्राम सचिव कक्ष, रसोईघर और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

कार्यक्रम में मनोज यादव, रामप्रवेश राम, विनीत राम, प्रशांत यादव, चंद्रभूषण, शशिकांत, शशांक प्रजापति और नितेश सिंह सहित ब्लॉक के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close